बरही विधायक ने दी सांत्वना
जयनगर. बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने प्रखंड के रेभनाडीह पहुंचकर स्व. मुकेश (पिता धानेश्वर यादव) के शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी. उल्लेखनीय है कि मुकेश की मौत गत दिनों एक सड़क दुर्घटना में हजारीबाग से झुमरीतिलैया आने के क्रम में हो गयी थी. सोमवार को श्री यादव उसके घर पहुंचे और पीडि़त परिवार को […]
जयनगर. बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने प्रखंड के रेभनाडीह पहुंचकर स्व. मुकेश (पिता धानेश्वर यादव) के शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी. उल्लेखनीय है कि मुकेश की मौत गत दिनों एक सड़क दुर्घटना में हजारीबाग से झुमरीतिलैया आने के क्रम में हो गयी थी. सोमवार को श्री यादव उसके घर पहुंचे और पीडि़त परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वसान दिया. मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सह पंचायत के मुखिया सुरेंद्र प्र. यादव सहित कई लोग मौजूद थे.