माले का प्रतिवाद मार्च 12 को
प्रतिनिधि, डोमचांच. माले प्रखंड कमेटी की बैठक काली मंडा फुलवरिया में हुई. अध्यक्षता प्रखंड सचिव राजेंद्र मेहता व संचालन भागीरथ सिंह ने की. बैठक में किसानों से केसीसी में राशि लेने का आरोप लगाया गया. वक्ताओं ने कहा कि किसान मित्र विनोद पांडेय, धरगांव निवासी, ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें झूठा मुकदमा में […]
प्रतिनिधि, डोमचांच. माले प्रखंड कमेटी की बैठक काली मंडा फुलवरिया में हुई. अध्यक्षता प्रखंड सचिव राजेंद्र मेहता व संचालन भागीरथ सिंह ने की. बैठक में किसानों से केसीसी में राशि लेने का आरोप लगाया गया. वक्ताओं ने कहा कि किसान मित्र विनोद पांडेय, धरगांव निवासी, ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें झूठा मुकदमा में फंसा दिया गया. प्रखंड सचिव राजेंद्र मेहता ने कहा कि किसानों को केसीसी की पूरी राशि भी नहीं मिल पाती है. इन सवालो को लेकर 12 जनवरी को प्रतिवाद मार्च निकाला जायेगा. इस मौके पर तालेबर दास, रामेश्वर मेहता, विनोद यादव, राजेंद्र साव, जगदीश मेहता, मोहन राम, रामजी मेहता आि२द मौजूद थे.