बाद ने जीता उदघाटन मैच
फोटो – 5 कोडपी 6खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथिप्रतिनिधि, सतगावां. प्रखंड के अर्द्धनिर्मित स्टेडियम में सोमवार को श्रीराम स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का उदघाटन सीआरपीएफ जी 22 बटालियन के इंस्पेक्टर उमा शंकर राय व बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ब्रजेश पांडेय ने किया. उदघाटन मैच […]
फोटो – 5 कोडपी 6खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथिप्रतिनिधि, सतगावां. प्रखंड के अर्द्धनिर्मित स्टेडियम में सोमवार को श्रीराम स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का उदघाटन सीआरपीएफ जी 22 बटालियन के इंस्पेक्टर उमा शंकर राय व बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ब्रजेश पांडेय ने किया. उदघाटन मैच बाद व धरमपुर के बीच खेला गया. टॉस जीत कर धरमपुर ने पहले क्षेत्ररक्षण किया. बाद की टीम ने 16 ओवर में 132 रन बनाये. जबकि धरमपुर की टीम 16 ओवर में मात्र 85 रन ही बना पायी. इस तरह बाद की टीम विजयी रही. इस मौके पर अविनाश कुमार, सूरज कुमार, लव कुश कुमार, शैलेंद्र शर्मा, मिथुन कुमार, सुधाकर सिंह, रंजन सिंह, बिपीन बिहारी आदि मौजूद थे.