जैप थ्री का जवान सुनील बरामद
कोडरमा बाजार/मरकच्चो : ढाब थाना क्षेत्र के पडरिया जंगल के पास से बीते 30 दिसंबर को अपहृत जैप थ्री का जवान सुनील प्रसाद यादव (पिता हरिहर प्रसाद यादव) सोमवार को अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त हो गया. सोमवार को नवलशाही थाना पुलिस ने जवान को चंचाल क्षेत्र से थाना लाया. इसके बाद जवान से घटना […]
कोडरमा बाजार/मरकच्चो : ढाब थाना क्षेत्र के पडरिया जंगल के पास से बीते 30 दिसंबर को अपहृत जैप थ्री का जवान सुनील प्रसाद यादव (पिता हरिहर प्रसाद यादव) सोमवार को अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त हो गया.
सोमवार को नवलशाही थाना पुलिस ने जवान को चंचाल क्षेत्र से थाना लाया. इसके बाद जवान से घटना की जानकारी ली गयी. एएसपी नौशाद आलम ने बताया कि गिरिडीह जिले के गांवा थाना क्षेत्र के नीमाडीह खेशनोर निवासी जवान सुनील यादव का उस समय अपहरण हुआ था, जब वे निजी कार्य कर तिलैया से अपने घर लौट रहा था. उन्होंने बताया कि जवान से मिली जानकारी के बाद पुलिस लगातार छापामारी कर रही है.
इसके पहले पुलिस के बढ़ते दबाव में आकर ही अपहर्ताओं ने जवान को मुक्त किया. उन्होंने बताया कि मुक्त जवान ने जिस तरह के हथियार अपराधियों के पास होने की बात कही है, उस तरह के हथियार कमांडर गाड़ी में लूट पाट के आरोप में गिरफ्तार लोगों के पास भी पुलिस को मिले हैं. ऐसे में संभावना है कि इसी गिरोह ने जवान का भी अपहरण किया था. उल्लेखनीय है कि जवान की मोटरसाइकिल ढाब थाना क्षेत्र से बरामद की गयी थी.
बीते दिन राजधनवार विधायक राजकुमार यादव रिहाई की मांग को लेकर एसपी संगीता कुमारी से भी मिले थे. इसके बाद मरकच्चो थाना प्रभारी किशुन दास व नवलशाही थाना प्रभारी नरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन हुआ था. सोमवार को जब जवान के चंचाल क्षेत्र में होने की बात सामने आयी, तो पुलिस सिविल ड्रेस में वहां पहुंची व जांच के बाद जवान को बरामद किया.
सूचना देनेवाले सम्मानित
इधर अपहृत जवान की सकुशल बरामदगी व जवान के चंचाल क्षेत्र में होने की जानकारी देनेवाले पुजारी दीपक पांडेय व राजीव पांडेय को एएसपी नौशाद आलम ने 500-500 रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. वही जवान की बरामदगी की सूचना मिलने पर उसकी पत्नी रीना देवी व अन्य परिजन भी नवलशाही थाना पहुंचे थे. यहां पत्नी सुनील से लिपट कर काफी रो रही थी.