नि:शुल्क जांच शिविर नौ को

कोडरमा. लायंस क्लब झुमरीतिलैया की बैठक अभय चरण पहाड़ी के कार्यालय में हुई. अध्यक्षता समरेंद्र नारायण सिन्हा ने की. बैठक में क्लब द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने की रूप रेखा पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि नौ जनवरी को नेत्र सर्जन डॉ रंजीत कुमार वर्णवाल के रेलवे ओवर ब्रिज के निकट उनके क्लिनिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 7:03 PM

कोडरमा. लायंस क्लब झुमरीतिलैया की बैठक अभय चरण पहाड़ी के कार्यालय में हुई. अध्यक्षता समरेंद्र नारायण सिन्हा ने की. बैठक में क्लब द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने की रूप रेखा पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि नौ जनवरी को नेत्र सर्जन डॉ रंजीत कुमार वर्णवाल के रेलवे ओवर ब्रिज के निकट उनके क्लिनिक में जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. बैठक में विशेष रूप से डॉ सुजीत कुमार राज ने सेवा कार्यों के साथ फेलोशिप पर भी ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों से क्लब में नयी ऊर्जा का संचार होता है. सचिव सागरमणि ने बताया कि 11 जनवरी को क्लब की ओर से परिवार मिलन सह वनभोजन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. साथ ही मकर संक्रांति के मौके पर लोकाई स्थित बिरहोर टोला में गुड़ चूड़ा का वितरण किया जायेगा. इस अवसर गोपाल प्रसाद सिन्हा, डॉ हरिदर्शन सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version