महिलाओं का 21 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
फोटो – 6 कोडपी 9कार्यक्रम को संबोधित करती प्रमुख शालिनी गुप्ताडोमचांच. प्रखंड के दक्षिणी पंचायत भवन में मंगलवार से आरसेटी की ओर से महिलाओं का 21 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. प्रशिक्षण का उदघाटन प्रमुख शालिनी गुप्ता, एलडीएम सुशील कुमार सिन्हा, आरसेटी के निदेशक वृंदा प्रसाद व बीडीओ नारायण राम ने किया. अतिथियों ने कहा […]
फोटो – 6 कोडपी 9कार्यक्रम को संबोधित करती प्रमुख शालिनी गुप्ताडोमचांच. प्रखंड के दक्षिणी पंचायत भवन में मंगलवार से आरसेटी की ओर से महिलाओं का 21 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. प्रशिक्षण का उदघाटन प्रमुख शालिनी गुप्ता, एलडीएम सुशील कुमार सिन्हा, आरसेटी के निदेशक वृंदा प्रसाद व बीडीओ नारायण राम ने किया. अतिथियों ने कहा कि आज के समय में महिलाओं का आत्मनिर्भर होना सबसे जरूरी है. उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वरोजगार अपना कर स्वावलंबी बन सकती है. बदलते समय के साथ महिला-पुरुष में भेदभाव कम हुआ है और महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए उन्हें स्वावलंबी बनना होगा. एलडीएम ने महिलाओं को प्रशिक्षण के बाद आसानी से ऋण उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. 21 दिवसीय प्रशिक्षण में महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस मौके पर मुखिया सुरेश कुमार के अलावा कई लोग मौजूद थे.