सात क्विंटल लकड़ी जब्त
कोडरमा बाजार : वन विभाग के गश्ती दल ने लाल बाग हॉल्ट के निकट से सात क्विंटल जलावन की लकड़ी जब्त की. उक्त लकड़ी को पैसेंजर ट्रेन से गया ले जाने की तैयारी थी. इसी दौरान गश्ती दल की नजर पड़ी और लकड़ी को जब्त किया गया. गश्ती दल में वन क्षेत्र पदाधिकारी गझंडी के […]
कोडरमा बाजार : वन विभाग के गश्ती दल ने लाल बाग हॉल्ट के निकट से सात क्विंटल जलावन की लकड़ी जब्त की. उक्त लकड़ी को पैसेंजर ट्रेन से गया ले जाने की तैयारी थी. इसी दौरान गश्ती दल की नजर पड़ी और लकड़ी को जब्त किया गया.
गश्ती दल में वन क्षेत्र पदाधिकारी गझंडी के मदन मोहन प्रसाद, वन पाल राजवल्लभ पासवान, वनरक्षी राजकुमार सिंह, बद्री प्रसाद आदि शामिल थे.