पारिवारिक सर्वे में तेजी लाने का निर्देश

7कोडपी1कार्यशाला में डीडीसी अभय कुमार सिन्हा व अन्य.मरकच्चो. मरकच्चो उत्तरी पंचायत भवन में मनरेगा 2015-16 के लिए आइपीपीइ की कार्यशाला हुई. कार्यशाला में आइपीपीइ के अंतर्गत चयनित सदस्यों को इससे संबंधित जानकारी दी गयी. साथ ही पंचायतों में हो रहे पारिवारिक सर्वे कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया, ताकि समय सीमा के अंदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:04 PM

7कोडपी1कार्यशाला में डीडीसी अभय कुमार सिन्हा व अन्य.मरकच्चो. मरकच्चो उत्तरी पंचायत भवन में मनरेगा 2015-16 के लिए आइपीपीइ की कार्यशाला हुई. कार्यशाला में आइपीपीइ के अंतर्गत चयनित सदस्यों को इससे संबंधित जानकारी दी गयी. साथ ही पंचायतों में हो रहे पारिवारिक सर्वे कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया, ताकि समय सीमा के अंदर 2015-16 का बजट तैयार किया जा सके. मौके पर उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा, डीआरडीए डायरेक्टर किरण बाला, ज्ञान विज्ञान समिति के असीम सरकार, एपीओ मनोज कुमार, पीएमआरडी प्रशांत कुमार, बीडीओ अरुण कुमार मुंडा, बीपीओ राहुल कुमार, बसंत शर्मा, जितेंद्र कुमार साह, शंभु यादव, गंगाधर दास आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version