बाल समागम कार्यक्रम 19 से 31 जनवरी तक

फोटो – 7 कोडपी 3बैठक में डीसी के. रवि कुमार व अन्यकोडरमा बाजार. जिले के सरकारी विद्यालयों में बाल समागम 2015 के आयोजन की रूपरेखा तैयार करने और कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर उपायुक्त के रवि कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक के दौरान बताया गया कि स्कूली बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:04 PM

फोटो – 7 कोडपी 3बैठक में डीसी के. रवि कुमार व अन्यकोडरमा बाजार. जिले के सरकारी विद्यालयों में बाल समागम 2015 के आयोजन की रूपरेखा तैयार करने और कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर उपायुक्त के रवि कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक के दौरान बताया गया कि स्कूली बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता आवश्यक है. इसको लेकर बाल समागम का आयोजन 19 जनवरी से 31 जनवरी के बीच किया जाना है. डीसी ने कहा कि विद्यालय स्तर पर 19 व 20 जनवरी को, प्रखंड स्तर पर 22, 23 तथा जिला स्तर पर 30 व 31 जनवरी को बाल समागम कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोताही न हो, इसके लिए कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया. कार्यक्रम के प्रत्येक स्तर पर माननीय सांसद व विधायक को भी आमंत्रित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के समापन के बाद पत्रिका बचपन का मुद्रण किया जायेगा. इस मौके पर डीएसइ जितेंद्र कुमार सिन्हा, डीइओ एसके राय, एडीपीओ नलिनी रंजन, उज्ज्वल मिश्रा, प्रखंडों के बीइइओ, बीपीओ, एपीओ आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version