पंजाबी समाज की कमेटी फर्जी : नरेंद्र

कोडरमा. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सलूजा ने सरदार बलवंत सिंह लांबा द्वारा गठित कमेटी को फर्जी करार दिया है. जिन्हें कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया, उनकी सदस्यता से भी इनकार किया है. इस संबंध में गुरु नानक भवन के प्रधान सरदार अवतार सिंह व गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 6:03 PM

कोडरमा. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सलूजा ने सरदार बलवंत सिंह लांबा द्वारा गठित कमेटी को फर्जी करार दिया है. जिन्हें कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया, उनकी सदस्यता से भी इनकार किया है. इस संबंध में गुरु नानक भवन के प्रधान सरदार अवतार सिंह व गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सलूजा ने कहा है कि समाज के कुछ लोगों की बैठक बुला कर सरदार बलवंत सिंह लांबा ने चहेतों की कमेटी बनायी है. मनोनीत सदस्यों में सरदार कीर्तन सिंह खनूजा, अनिल सलूजा, सरदार सरबजीत सिंह मखीजा, हरजेंद्र सिंह भल्ला, सरदार गुरुचरण सिंह ने पूर्व में गठित अपनी सदस्यता से इनकार किया है. इधर, विरोध जताने वालों में गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान सरदार नरेंद्र सिंह सलूजा, सचिव हरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष मनमोहन सिंह छाबड़ा, सरदार सविंद्र सिंह सबलोक, कुलदीप सिंह, जगदीश आजमानी, रवींद्र सिंह, अजय सलूजा, विवेक छाबड़ा, राजीव मुटनेजा, हरभजन सिंह, हरिश छाबड़ा, जसवंत सिंह सोनी, विजय भाटिया, यसवीर सिंह, सतीश भाटिया आदि के नाम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version