उपचारात्मक शिक्षा में करें सहयोग : एलबी सिंह

फोटो – 8 कोडपी 8बैठक में उपस्थित अतिथिगणकोडरमा बाजार. उच्च विद्यालय में विद्यालय प्रबंध विकास समिति की बैठक अध्यक्ष डालेश्वर राम की अध्यक्षता में हुई. विद्यालय के सचिव सह प्रभारी प्रधानाध्यापक लाल बहादुर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के सचिव के आदेशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी उच्च विद्यालयों में उपचारात्मक शिक्षा के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 8:03 PM

फोटो – 8 कोडपी 8बैठक में उपस्थित अतिथिगणकोडरमा बाजार. उच्च विद्यालय में विद्यालय प्रबंध विकास समिति की बैठक अध्यक्ष डालेश्वर राम की अध्यक्षता में हुई. विद्यालय के सचिव सह प्रभारी प्रधानाध्यापक लाल बहादुर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के सचिव के आदेशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी उच्च विद्यालयों में उपचारात्मक शिक्षा के तहत प्री बोर्ड की परीक्षा की तैयारी करने का निर्देश दिया है. उक्त आदेश के आलोक में उच्च विद्यालयों में प्री बोर्ड के विद्यार्थियों तथा दशम वर्ग के अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए 6 जनवरी से 17 जनवरी तक दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक उपचारात्मक शिक्षा के तहत विशेष रूप से विषय वार पढ़ाई शुरू की गयी है, ताकि मैट्रिक परीक्षा के शुरू होने से पहले ही विद्यार्थी अपने को मानसिक रूप से तैयार कर लें. श्री सिंह ने बताया कि इस विशेष पढ़ाई में 388 विद्यार्थियों को शामिल किया है. उन्होंने समिति के सदस्यों व अभिभावकों से अपील की है कि इस विशेष पढ़ाई में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करें. इस मौके पर रामेश्वर यादव, राणा रणविजय सिंह, गंगाधर शर्मा, आनंदी पांडेय, सबीर अली, वसीम परवेज, नंद किशोर राम, अर्चना कुमारी, महेश कुमार यादव, समित कुमार सिंह, उमेश प्रसाद यादव, धनंजय पांडेय, मिथिलेश कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version