तिलैया में शिल्प उत्सव मेला शुरू

कोडरमा : ब्लॉक मैदान झुमरीतिलैया में गुरुवार को शिल्प उत्सव मेला 2015 का उदघाटन गुरुवार को मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक संगीता कुमारी ने किया. मौके पर एएसपी नौशाद आलम व बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता भी थे. लोक सेवा केंद्र के तत्वावधान में आयोजित इस मेले में विभिन्न राज्यों के हस्त शिल्पियों द्वारा निर्मित वस्तुओं की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 7:14 AM
कोडरमा : ब्लॉक मैदान झुमरीतिलैया में गुरुवार को शिल्प उत्सव मेला 2015 का उदघाटन गुरुवार को मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक संगीता कुमारी ने किया. मौके पर एएसपी नौशाद आलम व बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता भी थे.
लोक सेवा केंद्र के तत्वावधान में आयोजित इस मेले में विभिन्न राज्यों के हस्त शिल्पियों द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगायी गयी. मेले में लोग स्वादिष्ट व्यंजन लुत्फ भी उठा सकते हैं.
एसपी संगीता कुमारी ने कहा कि इस तरह का मेला लगने से लोगों का मनोरंजन के साथ-साथ पसंदीदा सामान भी शहर में उपलब्ध हो जाता है. उन्होंने हस्त शिल्पियों द्वारा निर्मित वस्तुओं की तारीफ भी की. एसपी ने कई स्टॉलों का निरीक्षण किया. मौके पर मेला संयोजक सुधीर शर्मा, मेला व्यवस्थापक जितेंद्र रजक, मंटू चंद्रवंशी, मो सरताज, संजीव शुक्ला आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version