ओके…488 विद्यार्थियों को मिली छात्रवृत्ति

मरकच्चो. उत्क्रमित कन्या विद्यालय काली मंडा में कल्याण विभाग ने कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक के पिछड़ी जाति व अनुसूचित जाति के कुल 488 छात्र-छात्राओं के बीच मुखिया गौरी शंकर सिंह की उपस्थिति में छात्रवृत्ति की राशि बांटी. इसमें कक्षा एक से चतुर्थ तक के कुल 198 बच्चों के बीच प्रति छात्र-छात्रा 180 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 9:03 PM

मरकच्चो. उत्क्रमित कन्या विद्यालय काली मंडा में कल्याण विभाग ने कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक के पिछड़ी जाति व अनुसूचित जाति के कुल 488 छात्र-छात्राओं के बीच मुखिया गौरी शंकर सिंह की उपस्थिति में छात्रवृत्ति की राशि बांटी. इसमें कक्षा एक से चतुर्थ तक के कुल 198 बच्चों के बीच प्रति छात्र-छात्रा 180 रुपया, कक्षा पांच व छह के 143 छात्र-छात्राओं के बीच 360 रुपये, कक्षा सात व आठ के 147 छात्र-छात्राओं के बीच प्रति विद्यार्थी 660 रुपये छात्रवृत्ति की राशि दी गयी. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शाकिब महमूद, ग्राशिस अध्यक्ष विनय पोद्दार, विद्यालय प्रबंधन समिति के शंभु कुमार सिंह, शिक्षक गोपाल वर्णवाल, मो एकराम, शशि शेखर, संदीप पासवान, श्याम सुंदर राणा आदि मौजूद थे.