स्वामी विवेकानंद की जयंती पर होंगे कई कार्यक्रम
कोडरमा. बंगाली एसोसिएशन झुमरीतिलैया द्वारा 12 जनवरी को अड्डी बंगला स्थित रवींद्र भवन पुस्तकालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी जायेगी. इसी दिन प्रात: आठ बजे प्रभातफेरी निकलेगी. वहीं दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक रक्तदान व नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ डी मुखर्जी, डॉ ओमियो विश्वास, डॉ अभिजीत […]
कोडरमा. बंगाली एसोसिएशन झुमरीतिलैया द्वारा 12 जनवरी को अड्डी बंगला स्थित रवींद्र भवन पुस्तकालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी जायेगी. इसी दिन प्रात: आठ बजे प्रभातफेरी निकलेगी. वहीं दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक रक्तदान व नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ डी मुखर्जी, डॉ ओमियो विश्वास, डॉ अभिजीत राय आदि लगे हैं. यह जानकारी एसो के सचिव प्रदीप साहा ने दी.