राष्ट्रीय लोक अदालत में 171 मामले निष्पादित

9,76,344 रुपये की हुई राजस्व वसूली फोटो – 10 कोडपी 7राष्ट्रीय लोक अदालत को संबोधित करते प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी.के. सिंह व अन्यप्रतिनिधि, कोडरमा बाजार व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. उदघाटन प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि लोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 8:03 PM

9,76,344 रुपये की हुई राजस्व वसूली फोटो – 10 कोडपी 7राष्ट्रीय लोक अदालत को संबोधित करते प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी.के. सिंह व अन्यप्रतिनिधि, कोडरमा बाजार व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. उदघाटन प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि लोक अदालत सस्ता व सुलभ न्याय का माध्यम है. इस दौरान आठ बेंचों के माध्यम से 171 वादों का निष्पादन किया गया. वहीं 9,76,344 रुपये राजस्व वसूली हुई. लोक अदालत के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार सिंह ने एक दावा वाद में मसो बसंती देवी को 4,44,989 रुपये का चेक दिया. अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश सलूजा ने कहा कि लोक अदालत में लिये गये फैसले की अपील कहीं नहीं होती. इस कारण लोग अपने मामले का निष्पादन इस अदालत के माध्यम से करवाना ज्यादा पसंद करते हैं. इस मौके पर कुटुम्ब न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश सीमा सिन्हा व एएसपी नौशाद आलम ने भी अपने विचार रखे. संचालन परिणिका इमा श्रीवास्तव ने किया. इस मौके पर सीजेएम रामजीत यादव, एसीजेएम सह प्राधिकार के सचिव राजीव आनंद, एसडीजेएम आलोक कुमार, जेएम कुसुम कुमारी, जज इंचार्ज अरविंद कुमार, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष एके आर्या, सदस्य डोली प्रधान, जयश्री द्विवेदी, सहायक अभियंता विद्युत महेश्वर कुमार, विजय सिंह, उत्पाद निरीक्षक कमल नयन सिन्हा, अवर निरीक्षक ललित सोरेन, रेंजर एके चौधरी, प्रमोद कुमार, रणजीत सिंह, संतोष कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version