ध्वजाधारीधाम में पेयजल सुविधा उपलब्ध
10 कोडपी 14…पेयजल सुविधा का उदघाटन करते क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीकृ ष्ण हजाम व अन्यकोडरमा बाजार. एसबीआइ झुमरीतिलैया शाखा के सौजन्य से ध्वजाधारीधाम में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराया गया. उदघाटन आरओबी गिरिडीह के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीकृष्ण हजाम ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि एसबीआइ हमेशा से समाजसेवा में अग्रसर रहा है. पेयजल सुविधा उपलब्ध होने […]
10 कोडपी 14…पेयजल सुविधा का उदघाटन करते क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीकृ ष्ण हजाम व अन्यकोडरमा बाजार. एसबीआइ झुमरीतिलैया शाखा के सौजन्य से ध्वजाधारीधाम में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराया गया. उदघाटन आरओबी गिरिडीह के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीकृष्ण हजाम ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि एसबीआइ हमेशा से समाजसेवा में अग्रसर रहा है. पेयजल सुविधा उपलब्ध होने से धाम में आनेवाले भक्तों को सुविधा होगी. मौके पर एसबीआइ शाखा प्रबंधक एसके सिन्हा, पृथ्वीराज, होम लोन काउंसलर गजेंद्र राम आदि उपस्थित थे.