महायज्ञ को लेकर नगर भ्रमण
कोडरमा बाजार. नगर पंचायत क्षेत्र के बरसोतियाबर में 23 से 31 जनवरी तक आयोजित होनेवाले नौ दिवसीय महायज्ञ सह देवी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यज्ञ समिति द्वारा नगर भ्रमण किया गया. श्रद्धालु यज्ञ स्थल से ध्वजाधारी धाम भ्रमण करते हुए पुन: यज्ञस्थल पहुंचे और झंडे की स्थापना की. मौके पर यज्ञ समिति के बबुनी सिंह, […]
कोडरमा बाजार. नगर पंचायत क्षेत्र के बरसोतियाबर में 23 से 31 जनवरी तक आयोजित होनेवाले नौ दिवसीय महायज्ञ सह देवी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यज्ञ समिति द्वारा नगर भ्रमण किया गया. श्रद्धालु यज्ञ स्थल से ध्वजाधारी धाम भ्रमण करते हुए पुन: यज्ञस्थल पहुंचे और झंडे की स्थापना की. मौके पर यज्ञ समिति के बबुनी सिंह, विजय सिंह, नवीन लाल, धीरेंद्र सिंह, प्रभाकर सिंह, कविता देवी, जागेश्वर राम, मदन राम, गोविंद पंडित, प्रतिमा सिन्हा आदि मौजूद थे. समिति के अध्यक्ष बबुनी सिंह ने बताया कि यज्ञ ध्वजाधारी धाम के मुख्य महंथ सुखदेव दास जी महाराज के नेतृत्व में संपन्न होगा.