कोडरमा बाजार : कोडरमा बाजार स्थित स्थानीय हनुमान मंदिर के निकट नि:शुल्क कांवरिया शिविर का उदघाटन ध्वजाधारी आश्रम के महंथ सुखदेव दास जी महाराज ने किया.
उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से बिहार, हजारीबाग, चतरा आदि मार्गो से होकर बाबाधाम जानेवाले तथा बाबाधाम से लौटने वाले शिवभक्तों को काफी लाभ होगा. उन्होंने कहा कि यहां के नवयुवकों ने नि:शुल्क सेवा प्रदान कर उल्लेखनीय कार्य किया है. मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है और इससे बड़ा पूजा कोई नहीं है.
ज्ञात हो कि पिछले कई वर्षो से कोडरमा बाजार के नवयुवकों तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से नि:शुल्क कांवरिया शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में कांवरियों को विश्रम करने के अलावे गरम पानी, ठंडा पानी, शरबत, चाय आदि नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है.
शिविर में भजन कीर्तन का भी आयोजन किया जाता है. मौके पर पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह, गोपाल प्रसाद, विश्वनाथ दारूका, राजकुमार यादव, सुखदेव यादव, सुरेंद्र भारती, अशोक सिंह, बाबूलाल पांडेय आदि उपस्थित थे.
वहीं शिविर को सफल बनाने में रंजीत राम, राजू पासवान, प्रदीप राम, मनोज राम, बबली सिंह, प्रमोद राम, रमेश भारती, रवि कुमार, उमेश राम, दिलीप सिन्हा, दीपू कुमार, अशोक यादव, प्रमोद कुमार, अनिल राम सहित कई स्थानीय युवक लगे हुए हैं.