श्री राणी सती सेवा समिति ने चूड़ा का वितरण किया

कोडरमा. श्री राणी सती सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार को कोडरमा प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र तुरिया टोला, असनाबाद, करमा पूर्वी गली व झुमरी नंबर एक में मकर संक्रांति को लेकर चूड़ा, तिलकुट व मिठाई का वितरण किया. समिति के शंकर लाल चौधरी ने बताया कि झुमरीतिलैया के झरनाकुंड, कोडरमा व डोमचांच में 13 व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 7:02 PM

कोडरमा. श्री राणी सती सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार को कोडरमा प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र तुरिया टोला, असनाबाद, करमा पूर्वी गली व झुमरी नंबर एक में मकर संक्रांति को लेकर चूड़ा, तिलकुट व मिठाई का वितरण किया. समिति के शंकर लाल चौधरी ने बताया कि झुमरीतिलैया के झरनाकुंड, कोडरमा व डोमचांच में 13 व 14 जनवरी को तिलकुट व गरम वस्त्र का वितरण किया जायेग. मौके पर सेविका उषा देवी, विनीता देवी, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version