समस्याओं का निराकरण ही उद्देश्य : डॉ नीरा

फोटो – 11 कोडपी 23प्रभात खबर कार्यालय पहुंची भाजपा की नव निर्वाचित विधायक डॉ नीरा यादवकोडरमा. कोडरमा विधानसभा चुनाव में भाजपा की नव निर्वाचित विधायक डॉ नीरा यादव रविवार की शाम प्रभात खबर कार्यालय पहुंची. विधायक डॉ नीरा यादव ने कई मुद्दों पर चर्चा की. बातचीत के दौरान विधायक ने कहा कि जनता की मूलभूत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 8:02 PM

फोटो – 11 कोडपी 23प्रभात खबर कार्यालय पहुंची भाजपा की नव निर्वाचित विधायक डॉ नीरा यादवकोडरमा. कोडरमा विधानसभा चुनाव में भाजपा की नव निर्वाचित विधायक डॉ नीरा यादव रविवार की शाम प्रभात खबर कार्यालय पहुंची. विधायक डॉ नीरा यादव ने कई मुद्दों पर चर्चा की. बातचीत के दौरान विधायक ने कहा कि जनता की मूलभूत समस्याओं को सुलझाना उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि जनता ने जिन उम्मीदो के साथ उन्हें विधायक बनाया ह,ै उन उम्मीदों पर पूरा खरा उतरने का प्रयास करेगी. विधायक ने जिलेवासियों को नव वर्ष व मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी. विधायक ने बातचीत के दौरान कहा कि राज्य में नयी सरकार जनता को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. विधानसभा के सत्र में भी उन्होंने बिजली के साथ ही पानी व स्वास्थ्य जैसी समस्याओं को लेकर सवाल उठाये है. उन्होंने कहा कि शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में कुछ फेरबदल की जरूरत है, ताकि अभ्यर्थियों को वर्षों बाद हो रही इस नियुक्ति का फायदा मिल सके. इसके लिए वह जल्द ही मुख्यमंत्री रघुवर दास से बातचीत करेगी.

Next Article

Exit mobile version