प्रबंधन अपने रवैये में सुधार लायें : दामोदर
जयनगर. युवा झाविमो नेता दामोदर यादव ने डीवीसी प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा है कि प्रबंधन अपने रवैये में सुधार लायें. विस्थापितों व प्रभावितों को उनका अधिकार दंे. विस्थापित परिवार के बेरोजगारों को नौकरी दे अन्यथा नव निर्वाचित विधायक प्रो जानकी यादव के नेतृत्व में आंदोलन किया जायेगा. वही हीरोडीह के पंसस अर्जुन चौधरी […]
जयनगर. युवा झाविमो नेता दामोदर यादव ने डीवीसी प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा है कि प्रबंधन अपने रवैये में सुधार लायें. विस्थापितों व प्रभावितों को उनका अधिकार दंे. विस्थापित परिवार के बेरोजगारों को नौकरी दे अन्यथा नव निर्वाचित विधायक प्रो जानकी यादव के नेतृत्व में आंदोलन किया जायेगा. वही हीरोडीह के पंसस अर्जुन चौधरी ने कहा कि 27 वर्ष के संघर्ष के बाद प्रो यादव विधायक बने है. अब जनहित के लिए उनके नेतृत्व में संघर्ष किया जायेगा.