दायित्वों का निर्वाह ईमानदारी पूर्वक करें : डीडीसी

फोटो – 12 कोडपी 1प्रशिक्षण शिविर में डीडीसी अभय कुमार सिन्हा व अन्यकोडरमा बाजार. डीआरडीए सभागार में समाज कल्याण महिला व बाल विकास विभाग द्वारा समेकित बाल विकास सेवा योजना प्रणाली के सुदृढ़ीकरण व पोषण सुधार कार्यक्रम को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है. डीडीसी अभय कुमार सिन्हा ने कहा कि क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 8:02 PM

फोटो – 12 कोडपी 1प्रशिक्षण शिविर में डीडीसी अभय कुमार सिन्हा व अन्यकोडरमा बाजार. डीआरडीए सभागार में समाज कल्याण महिला व बाल विकास विभाग द्वारा समेकित बाल विकास सेवा योजना प्रणाली के सुदृढ़ीकरण व पोषण सुधार कार्यक्रम को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है. डीडीसी अभय कुमार सिन्हा ने कहा कि क्षेत्र के बच्चे कुपोषण मुक्त हों, इसके लिए सभी लोग अपने-अपने दायित्वों का निर्वाह ईमानदारी पूर्वक करें. जिला कल्याण पदाधिकारी अजीत निरल सांगा ने कहा कि आइसीडीएस के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों को सुदृढ़ बनाने के लिए स्वास्थ्य, पेयजल, पंचायती राज व आइसीडीएस आदि विभागों में आपसी समन्वय स्थापित कर आंगनबाड़ी केंद्रों में आनेवाले बच्चों का विकास हो, इसके लिए जिलास्तरीय साधन दल का गठन कर उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षण के बाद प्रखंड स्तर पर और आंगनबाड़ी केंद्र जाकर प्रशिक्षणार्थी ग्रामीण, सेविका, सहिया व एएनएम को कुपोषण से संबंधित जानकारी देंगे. प्रत्येक माह अलग अलग विंदु पर इस तरह का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षक पीयूष कांति दत्ता ने प्रशिक्षण दिया. मौके पर सीडीपीओ साधना चौधरी, सुनीता अग्रवाल, महिला पर्यवेक्षिका, वीणा गुप्ता, माधुरी कुमारी, पूनम कुमारी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version