शिथिलता नहीं, मस्तैदी दिखायें
पल्स पोलियो अभियान को लेकर टास्क फोर्स की बैठकफोटो – 12 कोडपी 23बैठक में डीसी के. रवि कुमार व अन्य प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. जिले में 18 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक चलनेवाले तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त के रवि कुमार की अध्यक्षता में […]
पल्स पोलियो अभियान को लेकर टास्क फोर्स की बैठकफोटो – 12 कोडपी 23बैठक में डीसी के. रवि कुमार व अन्य प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. जिले में 18 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक चलनेवाले तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त के रवि कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान डीसी ने विभागीय अधिकारियों को कहा कि पल्स पोलियो अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं होगी. लापरवाही बरतनेवाले पर कार्रवाई की जायेगी. सभी लोग अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें. तभी इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए 17 जनवरी को प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा. इसकी जिम्मेवारी डीएसइ को सौंपी गयी. बैठक के दौरान सिविल सर्जन एसएन तिवारी ने बताया कि तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान 0 से 5 वर्ष आयुवाले एक लाख 48 हजार 145 बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए 899 बूथ बनाये गये हैं. २