सड़क हादसे में महिला की मौत
चंदवारा : रांची-पटना रोड स्थित कैम्ब्रीज स्कूल के पास सोमवार की सुबह सड़क हादसे में महिला की मौत हो गयी. 60 वर्षीय देवनंदनी देवी (पति वासुदेव महतो) सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान मोटरसाइकिल जेएच12ई-5543 ने उसे टक्कर मार दी. घायल अवस्था में महिला को तिलैया के निजी क्लिनिक में ले जाया गया, जहां […]
चंदवारा : रांची-पटना रोड स्थित कैम्ब्रीज स्कूल के पास सोमवार की सुबह सड़क हादसे में महिला की मौत हो गयी. 60 वर्षीय देवनंदनी देवी (पति वासुदेव महतो) सड़क पार कर रही थी.
इसी दौरान मोटरसाइकिल जेएच12ई-5543 ने उसे टक्कर मार दी. घायल अवस्था में महिला को तिलैया के निजी क्लिनिक में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त करते हुए महिला के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.