20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदरसे को लेकर झड़प

घाटोटांड़ : टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के आंबेडकर नगर स्थित मदरसा को हटाने को लेकर हुए विवाद में दर्जनों लोग घायल हो गये. घटना सोमवार दिन के 11 बजे की है. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन प्रबंधन स्थानीय रैयतों व सुरक्षाकर्मियों के साथ क्वायरी एसीडी खदान से सटे मदरसे को हटाने पहुंची थी. लोग […]

घाटोटांड़ : टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के आंबेडकर नगर स्थित मदरसा को हटाने को लेकर हुए विवाद में दर्जनों लोग घायल हो गये. घटना सोमवार दिन के 11 बजे की है. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन प्रबंधन स्थानीय रैयतों व सुरक्षाकर्मियों के साथ क्वायरी एसीडी खदान से सटे मदरसे को हटाने पहुंची थी.
लोग इसका विरोध कर रहे थे. मदरसा तोड़ने पहुंचे डोजर के सामने महिलाएं लेट गयी. उन्हें हटाने के क्रम में प्रबंधन के लोग और ग्रामीणों में झड़प हो गयी. दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. किसी तरह लोगों को शांत कराया.
बाद में वार्ता कर प्रबंधन और लोगों के बीच सहमति बनी. घायलों को टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के मुख्य अस्पताल में भरती कराया गया.
वार्ता के बाद बनी सहमति : विवाद के बाद पुलिस की मौजूदगी में प्रबंधन और स्थानीय लोगों के बीच वार्ता हुई. तय हुआ कि घायलों को इलाज टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन प्रबंधन करायेगा. अस्थायी तौर पर ब्लॉक नंबर 16 में मदरसा के लिए दो कमरा देगा. समझौते के बाद देर शाम मदरसे का हिस्सा तोड़ा गया.
क्या कहते हैं लोग : मदरसा तोड़ने का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि प्रबंधन के लोग अचानक से पहुंच कर मदरास तोड़ने लगे. इसमें अभी धार्मिक ग्रंथ रखा हुआ था. यहां दर्जनों बच्चे पढ़ते हैं. प्रबंधन पहले यहां पढ़ रहे बच्चों के लिए मदरसा की व्यवस्था करे.
क्या कहता है प्रबंधन : प्रबंधन का कहना है कि मदरसा खदान के काफी करीब है. लोगों की सहमति से दूसरी जगह पर मदरसा बनाया जा चुका है. मुकुंदाबेड़ा में एक और मदरसा बनाने का प्रस्ताव है. सहमति के बाद ही इस मदरसे को हटाया जा रहा है. कुछ लोग गलत तरीके से इसका विरोध कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें