खाता खोलने में असहयोग का आरोप

कोडरमा बाजार : चंदवारा प्रखंड के बीडीओ ने उप विकास आयुक्त से शिकायत की है कि प्रखंड में स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के द्वारा खाता खोलने में सहयोग नहीं किया जा रहा है. इससे संबंधित एक आवेदन बीडीओ ने डीडीसी को भेजा है. जिसमें बीडीओ ने कहा है कि बैंक द्वारा प्रखंड के मदनगुंडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2013 3:06 AM

कोडरमा बाजार : चंदवारा प्रखंड के बीडीओ ने उप विकास आयुक्त से शिकायत की है कि प्रखंड में स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के द्वारा खाता खोलने में सहयोग नहीं किया जा रहा है. इससे संबंधित एक आवेदन बीडीओ ने डीडीसी को भेजा है.

जिसमें बीडीओ ने कहा है कि बैंक द्वारा प्रखंड के मदनगुंडी में 1253, पत्थलगढा में 955 उरवां में 1334 कुल 3542 खाता खोलने के आवेदन का प्रपत्र इस कार्यालय को उपलब्ध कराना था. संबंधित पंचायतों के पंचायत सेवक और ग्राम रोजगार सेवक के द्वारा बारबार अनुरोध किये जाने के बावजूद भी प्रपत्र उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है.

कहा कि शाखा प्रबंधक के जवाब से ऐसा महसूस होता है कि खाता खोलने आधार मैपिंग कार्यक्रम में सहयोग नहीं किया जा रहा है.

बैंक के द्वारा अब तक मात्र 50 प्रपत्र ही उपलब्ध कराया गया है. इस संबंध में डीडीसी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एलडीएम को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि आधारयुक्त खाता से वंचित रहनेवाले लोगों को इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन, छात्रवृत्ति, अंत्योदय राशन आदि का लाभ नहीं मिल पायेगा.

Next Article

Exit mobile version