विधायक ने मां चंचलाधाम में पूजा की
मरकच्चो. भाजपा कीनव निर्वाचित विधायक डॉ नीरा यादव ने नवलशाही के बंदर चौकवा स्थित शक्तिपीठ मां चंचलाधाम पहुंच कर पूजा अर्चना की. इस दौरान शक्तिपीठ के पुजारियों ने उनसे चंचलाधाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराने तथा यहां व्याप्त पेयजल समस्या को दूर करने व माता के दरबार तक विद्युत सेवा बहाल करने […]
मरकच्चो. भाजपा कीनव निर्वाचित विधायक डॉ नीरा यादव ने नवलशाही के बंदर चौकवा स्थित शक्तिपीठ मां चंचलाधाम पहुंच कर पूजा अर्चना की. इस दौरान शक्तिपीठ के पुजारियों ने उनसे चंचलाधाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराने तथा यहां व्याप्त पेयजल समस्या को दूर करने व माता के दरबार तक विद्युत सेवा बहाल करने की मांग की. मौके पर छोटे सरकार, प्रखंड उपाध्यक्ष विजय यादव, महेंद्र वर्मा, कोडरमा प्रमुख राजकुमार यादव, किसान मोरचा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य परमेश्वर यादव, विशाल भदानी, संजय पंडित, मनोज गोस्वामी आदि मौजूद थे.