लंबित इंदिरा आवास को पूर्ण करने का निर्णय
फोटो – 13 कोडपी 4बैठक में प्रमुख शालिनी गुप्ता, बीडीओ व अन्यडोमचांच. प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को पंस सदस्यों की बैठक प्रमुख शालिनी गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लंबित इंदिरा आवास को पूर्ण करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा 13वें वित्त आयोग की दो योजनाओं को भी शामिल किया गया. इसमें मसनोडीह […]
फोटो – 13 कोडपी 4बैठक में प्रमुख शालिनी गुप्ता, बीडीओ व अन्यडोमचांच. प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को पंस सदस्यों की बैठक प्रमुख शालिनी गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लंबित इंदिरा आवास को पूर्ण करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा 13वें वित्त आयोग की दो योजनाओं को भी शामिल किया गया. इसमें मसनोडीह पंचायत के वसवरिया व गरहा में पीसीसी पथ निर्माण की योजना शामिल है. इस मौके पर बीडीओ नारायण राम, उप प्रमुख आदर्श कुमार पंकज, द्वारिका यादव, मथुरा राणा, परमेश्वर यादव, मदन सिंह आदि मौजूद थे.