बिजली कटौती के विरोध में सड़क जाम 16 को
जयनगर. विद्युत विभाग द्वारा की जा रही विद्युत कटौती के विरोध में नव निर्माण छात्र संघ बाघमारा के बैनर तले छात्र 16 जनवरी को कोडरमा कोआर पथ को पिपचो से बाघमारा तक जाम करेंगे. संघ के अध्यक्ष शंभु यादव व सचिव कैलाश यादव ने बताया कि फरवरी माह में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा है. […]
जयनगर. विद्युत विभाग द्वारा की जा रही विद्युत कटौती के विरोध में नव निर्माण छात्र संघ बाघमारा के बैनर तले छात्र 16 जनवरी को कोडरमा कोआर पथ को पिपचो से बाघमारा तक जाम करेंगे. संघ के अध्यक्ष शंभु यादव व सचिव कैलाश यादव ने बताया कि फरवरी माह में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा है. बिजली नहीं रहने से रात में पढ़ाई प्रभावित हो रही है. वैसे भी जयगनर पूर्वी क्षेत्र को लंबे समय से पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है. श्री यादव ने कहा कि कोडरमा जिले को हजारीबाग की तरह नियमित बिजली दी जाये. उन्होंने बताया कि सड़क जाम की सूचना विभाग के अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व जयनगर पुलिस को दे दी गयी है.