बालाजी फैक्टरी पर आयकर का छापा
झुमरीतिलैया : तिलैया थाना क्षेत्र के गझंडी रोड स्थित बालाजी इलेक्ट्रो स्टील लिमिटेड फैक्टरी में गुरुवार की अहले सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापामारी की. छापामारी के दौरान कागजातों को खंगाला गया. हालांकि इस जांच में क्या गड़बड़ियां मिली है, इसकी जानकारी देने से आयकर अधिकारियों ने इंकार किया. छापामारी के दौरान आयकर अधिकारियों […]
झुमरीतिलैया : तिलैया थाना क्षेत्र के गझंडी रोड स्थित बालाजी इलेक्ट्रो स्टील लिमिटेड फैक्टरी में गुरुवार की अहले सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापामारी की. छापामारी के दौरान कागजातों को खंगाला गया.
हालांकि इस जांच में क्या गड़बड़ियां मिली है, इसकी जानकारी देने से आयकर अधिकारियों ने इंकार किया. छापामारी के दौरान आयकर अधिकारियों को 10 लाख रुपये मिले हैं. इसके बाद अधिकारियों ने कहा कि पूरी रिपोर्ट उच्चधिकारियों को सौंप दी जायेगी.
जानकारी के अनुसार पटना व रांची के आयकर विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से बालाजी स्टील फैक्टरी में छापामारी की. टीम अंदर उत्पादन स्थल पर भी पहुंची. इस दौरान टीम के लोगों ने विभिन्न कागजातों की जांच की. साथ ही लेबर सप्लायर जितेंद्र सिंह के बैंक खातों को भी अधिकारियों ने जांच की. कंपनी के जीएम आरके शाहा के भी बैंक खातों को खंगाला गया.
आवास पर भी छापा
फैक्टरी के संचालक अजय बजाज के अड्डी बंगला स्थित आवास पर भी छापामारी की गयी. यहां भी कागजातों की जांच की गयी. टीम ने फैक्टरी के जीएम केके साह के घर भी छापामारी की. छापामारी दल में पटना व रांची कार्यालय के उच्चधिकारी के अलावा स्थानीय पुलिस भी शामिल थी.
दो दिन तक चलेगी जांच
आयकर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अजय कुमार ने बताया कि यह छापामारी अभियान दो दिनों तक चलेगा. इस दौरान कागजातों की जांच के साथ अन्य जानकारियां जुटायी जायेगी. उन्होंने बताया कि पूरी जांच रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जायेगी. इसके अलावा उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार किया.
उल्लेखनीय है कि बालाजी फैक्टरी में काम करनेवाले मजदूरों ने पीएफ के साथ ही अन्य पैसा भी हड़प लेने का आरोप लगाया है. इसको लेकर बीते दिनों फैक्टरी के बाहर धरना–प्रदर्शन भी किया गया था.