बरही : बरही तेलीटोला निवासी कारू साव (40 वर्ष) पिता स्व भिखन साव की पीट पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना रविवार शाम की है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि ससुराल के लोग घर पर आये और उसके साथ मारपीट कर उसकी जान ले ली.
मामला घरेलू विवाद का है. घटना के बाद मृतक की पत्नी खेमनी देवी मायके वालों के साथ भाग गयी. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बरसोत गयी है.