200 बकरियां मरीं
16 जुलाई को मिली थी बकरियां, चार दिन में कोडरमा बाजार : जयनगर, चंदवारा व सतगावां में अज्ञात बीमारी से चार दिन में 200 बकरियों के मरने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार, जिले के जयनगर प्रखंड के डंडाडीह निवासी रामाशंकर यादव, बाघमारा निवासी मो बैजंती देवी, गोपालडीह निवासी रीतलाल रजक […]
16 जुलाई को मिली थी बकरियां, चार दिन में
कोडरमा बाजार : जयनगर, चंदवारा व सतगावां में अज्ञात बीमारी से चार दिन में 200 बकरियों के मरने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार, जिले के जयनगर प्रखंड के डंडाडीह निवासी रामाशंकर यादव, बाघमारा निवासी मो बैजंती देवी, गोपालडीह निवासी रीतलाल रजक व चंदवारा के तिलैया डैम निवासी सहदेव राय को एनएमपीएस (राष्ट्रीय सघन बकरा योजना) के तहत 47-47 बकरियां व तीन–तीन बकरे (कीमत 61,500) दिये गये थे.
उक्त योजना एक लाख 31 हजार प्रति लाभुक की है. इसमें से शेष राशि में 68,500 में लाभुक को शेड निर्माण, बरतन, जानवरों का चारा आदि शामिल हैं. उक्त लाभुकों को विभाग द्वारा इसी माह 16 जुलाई को बकरियां दी गई थीं.
लाभुकों का आरोप है कि दी गयी बकरियां बीमार थीं. इसकी शिकायत करने पर पदाधिकारियों ने बताया कि 15 दिन की गारंटी है, अगर बकरियों को कुछ होता है, तो आपूर्तिकर्ता दोबारा दूसरी बकरी देगा.