कोडरमा बाजार. प्रखंड के चेचाई स्थित बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी ) में शुक्रवार को 30 दिवसीय आवासीय ब्यूटी पार्लर प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ. इसका उदघाटन एलडीएम निवास कुमार, बीओआई हजारीबाग अंचल के एग्रीकल्चर फाइनेंस की मधु मिश्रा और आरसेटी निदेशक मनोहर लाल निराला ने संयुक्त रूप से किया़ शिविर में एलडीएम ने कहा कि आरसेटी केवल स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण ही नहीं देता, बल्कि प्रशिक्षुओं को स्वरोजगार के लिए बैंकों से ऋण भी उपलब्ध कराता है, ताकि सभी प्रशिक्षु प्रशिक्षण के उपरांत स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बन सके़ आरसेटी निदेशक श्री निराला ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान दी जाने वाली जानकारी को गंभीरता से सुने. कोई संशय होने पर प्रशिक्षक से उसका निदान भी जानने का प्रयास करें . मौके पर कौशल किशोर, संकाय सदस्य पवन शर्मा, उज्ज्वल कुमार तिवारी , मनजीत कुमार, रीना कुमारी, ऋषि कुमार, पिंकी देवी, रूबी राणा, देवरानी कुमारी, प्रतिमा सिंह, डोली कुमारी, किरण कुमारी, प्रियंका देवी, रिंकी शर्मा, पायल साव आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है