विद्यार्थी परिषद ने जेजे कॉलेज में की तालाबंदी
कोडरमा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों व विद्यार्थियों ने बुधवार को जेजे कॉलेज के मुख्य गेट में तालाबंदी की. विद्यार्थियों का आरोप था कि अपनी मांगों को लेकर वे लोग मांग पत्र लेकर प्राचार्य डॉ अली इमाम खान से मिलना चाह रहे थे, परंतु उन्होंने मुलाकात करने से मना कर दिया. इसके बाद […]
कोडरमा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों व विद्यार्थियों ने बुधवार को जेजे कॉलेज के मुख्य गेट में तालाबंदी की. विद्यार्थियों का आरोप था कि अपनी मांगों को लेकर वे लोग मांग पत्र लेकर प्राचार्य डॉ अली इमाम खान से मिलना चाह रहे थे, परंतु उन्होंने मुलाकात करने से मना कर दिया.
इसके बाद भड़के सदस्यों ने तालाबंदी कर दी. मिली जानकारी के अनुसार, विद्यार्थी परिषद के छात्र संघ सचिव आशुतोष कुमार सिन्हा, जिला संयोजक सुनील रजक, पिंटू कुमार गुप्ता, वाहिद अली, पंकज कुमार, अमरेश कुमार, दयानंद कुमार, राजेश राय, किशोर, संदीप कुमार रजक, मुकेश यादव, राहुल राज आदि प्राचार्य से मुलाकात करने के लिए पहुंचे. उनकी मांग थी कि इंटर परीक्षाफल के ढाई माह बाद भी अब तक नामांकन पूरा नहीं हुआ है.
इसे शीघ्र पूरा किया जाये. इन मांगों को लेकर विद्यार्थी परिषद के सदस्य प्राचार्य से मिलने गये थे और मुलाकात नहीं होने पर तालाबंदी कर दी. आश्वासन मिलने के बाद ताला खोला गया. सदस्यों ने इस संबंध में कुलपति से भी शिकायत दर्ज की है.