कोडरमा :गिरफ्तारी के विरोध में जेल में अनशन कर रहे कैदी सुजीत कुमार सिंह की हालत रविवार को बिगड़ गयी. उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. ज्ञात हो कि दहेज प्रताड़ना के मामले में गिरिडीह के बरगंडा से गिरफ्तार सुजीत कुमार सिंह (पिता नरेंद्र कुमार सिंह) पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ पिछले चार फरवरी से जेल में अनशन पर था.
सुजीत का आरोप है कि एसडीपीओ कोडरमा ने अपनी सुपरविजन रिपोर्ट में उन्हें व उनके परिवार को झूठा फंसाते हुए नामजद अभियुक्त बना दिया, जबकि इससे पहले उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगी है. उन्होंने खुद की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाये हैं. साथ ही मामले की उच्च स्तरीय जांच का अनुरोध किया है. उल्लेखनीय है कि कोडरमा की बीपीओ आराधना मंडल के साथ सुजीत कुमार सिंह की शादी हुई थी. बाद में दोनों में झगड़ा हो गया और मंडल की ओर से दहेज प्रताड़ना का मामला तिलैया थाना में दर्ज किया गया था.
