विचित्र शिशु का हुआ जन्म
झुमरीतिलैया : स्थानीय कोडरमा नर्सिग होम में रविवार को विचित्र शिशु का जन्म हुआ. डॉ संदेश गुप्ता ने बताया कि ऑपरेशन से इस शिशु का जन्म हुआ है. इसके सिर के चारों ओर का भाग पूरी तरह विकसित नहीं हुआ है. चारों तरफ तरल पदार्थ भरा हुआ है. शिशु बेहराडीह निवासी मुन्नी देवी (पति बासुदेव […]
झुमरीतिलैया : स्थानीय कोडरमा नर्सिग होम में रविवार को विचित्र शिशु का जन्म हुआ. डॉ संदेश गुप्ता ने बताया कि ऑपरेशन से इस शिशु का जन्म हुआ है. इसके सिर के चारों ओर का भाग पूरी तरह विकसित नहीं हुआ है.
चारों तरफ तरल पदार्थ भरा हुआ है. शिशु बेहराडीह निवासी मुन्नी देवी (पति बासुदेव साव) का है. डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने पहली बार इस तरह का मामला देखा है.
आरोपी गिरफ्तार : सतगावांत्नसतगावां थाना प्रभारी सुभाष कुमार ने सतगावां थाना कांड संख्या 52/13 के नामजद अभियुक्त श्रीकांत सिंह (पिता जागेश्वर सिंह) को मरचोइ से गिरफ्तार किया है.