अस्पताल का एमओयू खत्म, फिर भी रजिस्टर्ड!

कोडरमा : जिले में स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर लूट मची है, पर इसे कोई देखने वाला नहीं है. कुछ निजी अस्पतालों को छोड़ कर बात की जाये तो अधिकतर में मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है. गुरुवार को बाइपास स्थित न्यू कामेश्वरी क्लिनिक में डॉक्टर द्वारा महिला के पेट में चीरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 11:39 AM
कोडरमा : जिले में स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर लूट मची है, पर इसे कोई देखने वाला नहीं है. कुछ निजी अस्पतालों को छोड़ कर बात की जाये तो अधिकतर में मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है. गुरुवार को बाइपास स्थित न्यू कामेश्वरी क्लिनिक में डॉक्टर द्वारा महिला के पेट में चीरा लगाने व बाद में सील कर देने के मामले में हंगामा तो हुआ, पर बाद की स्थिति कई सवाल छोड़ गया.
जानकारी मिली कि अस्पताल का एमओयू के तहत रजिस्ट्रेशन खत्म हो चुका है, फिर भी यह खुद को रजिस्टर्ड बता रहा है. बाकायदा इसे लेकर अस्पताल के बाहर बोर्ड लगा है.
क्या लिखा है बोर्ड में : इस बोर्ड में साफ लिखा है एमओयू के तहत रजिस्टर्ड. यहां मुख्यमंत्री जननी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत प्रसव कराये जाते हैं. सरकारी नियमानुसार मेरे संस्थान में नि:शुल्क बंध्याकरण व एनएसवी कराये जाते हैं. हालांकि इस सवाल पर अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि एमओयू खत्म हो चुका है.
एक ही डॉक्टर, प्रतिदिन हो रहा ऑपरेशन : इस अस्पताल में एक ही डॉक्टर आरपी शर्मा हैं. वे इएनटी स्पेशलिस्ट होने के बावजूद खुद को एमबीबीएस, एमडीइएचपीएमआरएचएस, डी ओपीएचटीएच, एमएस (कानपुर) सजर्न बताते हैं. यही नहीं अस्पताल से जानकारी मांगी गयी, तो पता चला कि यहां हर दिन डॉ आरपी शर्मा ऑपरेशन करते हैं. उन्होंने नौ फरवरी को महिला संजू देवी की बच्चेदानी का ऑपरेशन किया. 10 फरवरी को देवकी देवी व अंजती देवी का सिजेरियन ऑपरेशन व 11 फरवरी को सुंदरी खातून की पथरी का ऑपरेशन तथा प्रमीला देवी की बच्चेदानी का ऑपरेशन किया.

Next Article

Exit mobile version