एक तरफ मंत्री बनाने की मांग, दूसरी तरफ पुतला दहन
जयनगर : बरकट्ठा से झाविमो के टिकट पर चुनाव जीतने वाले प्रो जानकी यादव के भाजपा में शामिल होने पर जहां एक ओर उनके समर्थक उन्हें मंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उनके फैसले से नाराज समर्थक व कार्यकर्ता उनका पुतला दहन कर रहे हैं. झाविमो नेता महेंद्र दास ने प्रो […]
जयनगर : बरकट्ठा से झाविमो के टिकट पर चुनाव जीतने वाले प्रो जानकी यादव के भाजपा में शामिल होने पर जहां एक ओर उनके समर्थक उन्हें मंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उनके फैसले से नाराज समर्थक व कार्यकर्ता उनका पुतला दहन कर रहे हैं. झाविमो नेता महेंद्र दास ने प्रो यादव को झारखंड सरकार में मंत्री बनाने की मांग की है.
उन्होंने कहा है कि जनता ने जिस उद्देश्य से प्रो यादव के हाथों में बागडोर सौंपी है, उसे पूरा करना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि इनके मंत्री बनने से क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा. वहीं आजसू नेता शंकर यादव ने भी प्रो यादव को मंत्री बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रो यादव हर जाति, धर्म व समुदाय के नेता हैं.
इन्हें मंत्री बनाये जाने से क्षेत्र का विकास होगा. इधर, बीती संध्या प्रो यादव के समर्थकों व झाविमो के कुछ कार्यकर्ताओं ने पिपचो चौक से बाघमारा तक प्रो यादव की शव यात्र निकाली और पिपचो चौक पर पुतला दहन किया.