वृंदाहा महोत्सव में कई कार्यक्रम हुए

18कोडपी11कार्यक्रम का उदघाटन करती डॉ उर्मिला चौधरी व डीडीसी अभय कुमार सिन्हा.झुमरीतिलैया. वृंदाहा विकास व कला संस्कृति समिति कोडरमा द्वारा वृंदाहा महोत्सव के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. मंगलवार की शाम पूर्णिमा टॉकिज प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि डॉ उर्मिला चौधरी व विशिष्ट अतिथि डीडीसी अभय कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 8:04 PM

18कोडपी11कार्यक्रम का उदघाटन करती डॉ उर्मिला चौधरी व डीडीसी अभय कुमार सिन्हा.झुमरीतिलैया. वृंदाहा विकास व कला संस्कृति समिति कोडरमा द्वारा वृंदाहा महोत्सव के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. मंगलवार की शाम पूर्णिमा टॉकिज प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि डॉ उर्मिला चौधरी व विशिष्ट अतिथि डीडीसी अभय कुमार सिन्हा ने किया. कार्यक्रम में इंडियन पब्लिक स्कूल, विक्रमशिला विद्यापीठ, स्वामी विवेकानंद सेंट्रल पब्लिक स्कूल चाराडीह व मध्य विद्यालय इंदरवा के विद्यार्थियों ने भाग लिया. वहीं बिहार की लोक गायिका सह अभिनेत्री नीतू कुमारी नूतन व उनके सहयोगी कलाकारों ने नृत्य व संगीत प्रस्तुत किया. डीडीसी श्री सिन्हा ने समिति को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. वहीं सुबह झंडा चौक से मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. प्रपात स्थल पर श्री सिन्हा व इंद्रजीत सामंता के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार, उत्तम दास पाल, शिव कुमार, सुदर्शन यादव, अशोक पासवान, अरुण कुमार, वैभव कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मंच संचालन महबूब आलम व डॉ मयंक ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सचिव अरुण सूद ने किया. मौके पर डॉ हरिदर्शन सिंह, डॉ नरेश पंडित, डॉ सुजीत कुमार राज, डॉ सागरमणि आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version