जिला क्रिकेट टीम चाईबासा रवाना
फोटो – 18 कोडपी 12रवाना के समय मौजूद खिलाड़ीझुमरीतिलैया. झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चाईबासा में आयोजित इंटर डिस्ट्रक्टि सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए जिला की टीम बुधवार को चाईबासा के लिए रवाना हो गयी. केडीएस के सचिव प्रदीप छाबड़ा ने बताया कि कोडरमा की टीम चाईबासा में दुमका, लोहरदगा और […]
फोटो – 18 कोडपी 12रवाना के समय मौजूद खिलाड़ीझुमरीतिलैया. झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चाईबासा में आयोजित इंटर डिस्ट्रक्टि सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए जिला की टीम बुधवार को चाईबासा के लिए रवाना हो गयी. केडीएस के सचिव प्रदीप छाबड़ा ने बताया कि कोडरमा की टीम चाईबासा में दुमका, लोहरदगा और लातेहार के साथ खेलेगी. उन्होंने बताया कि टीम के कैप्टन पंकज सिंह और कोच सुरेंद्र प्रसाद हैं. खिलाडि़यों में अमित सिंह, अजय पासवान, लोकरंज, सत्यम कुमार, भोला और अभिनव समेत अन्य के नाम शामिल हैं. टीम को रवाना करते वक्त केडीसीए के सचिव प्रदीप छाबड़ा, राजू यादव, उमेश सिंह आदि थे.