फुटबॉल में आनंद क्लब व वॉलीबॉल में डॉ आंबेडकर क्लब अव्वल

चंदवारा. प्रखंड के खेल मैदान में जिलास्तरीय फुटबॉल व वॉलीबॉल चैंपियन का आयोजन नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में किया गया. फुटबॉल में आनंद क्लब पोकडंडा व वॉलीबॉल में डॉ आंबेडकर क्लब प्रथम रहा. वहीं कोडरमा प्रखंड के प्रिंस क्लब पथलडीहा कबड्डी में प्रथम व डॉ आंबेडदर क्लब द्वितीय स्थान पर रहा. मौके पर बीपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 8:04 PM

चंदवारा. प्रखंड के खेल मैदान में जिलास्तरीय फुटबॉल व वॉलीबॉल चैंपियन का आयोजन नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में किया गया. फुटबॉल में आनंद क्लब पोकडंडा व वॉलीबॉल में डॉ आंबेडकर क्लब प्रथम रहा. वहीं कोडरमा प्रखंड के प्रिंस क्लब पथलडीहा कबड्डी में प्रथम व डॉ आंबेडदर क्लब द्वितीय स्थान पर रहा. मौके पर बीपी सिंह व मिथिलेश ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. मौके पर एनवाई सिंह, प्रवीण कुमार रजक, जितेंद्र सिंह, पिंटू दास, प्रदीप रजक, सूरज रजक, राजेश रजक, कमल वर्णवाल, अविनाश रजक आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version