परिसीमन पर जतायी आपत्ति
झुमरीतिलैया. नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 23 अब 25 तथा वार्ड नंबर 24 अब 26 के परिसीमन पर वार्ड वासियों ने आपत्ति जताते हुए एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. इसमें कहा गया है कि जैन मुहल्ला को जैन गली बता कर दो भागों में बांट दिया गया है, जो अनुचित है. […]
झुमरीतिलैया. नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 23 अब 25 तथा वार्ड नंबर 24 अब 26 के परिसीमन पर वार्ड वासियों ने आपत्ति जताते हुए एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. इसमें कहा गया है कि जैन मुहल्ला को जैन गली बता कर दो भागों में बांट दिया गया है, जो अनुचित है. यहां कोई जैन गली है ही नहीं. परिसीमन में उत्तर में रांची-पटना रोड रेलवे क्रॉसिंग से छोटा डाकघर से आगे 100 मीटर तक लिखा गया है. यह दूरी वैशाली प्रेस तक ही जायेगा. जबकि पूर्व में यह पंजाबी मुहल्ला तक था. लोगों ने आग्रह किया है कि फिर से उपरोक्त वार्डों का परिसीमन कराया जाये. ज्ञापन की प्रतिलिपि उपायुक्त को भी दी गयी है. ज्ञापन में त्रिलोक कुमार जैन, सुरेश कुमार जैन, मधुर कुमार जैन, खुशबू देवी जैन, रीतू देवी जैन, सुमन सर्राफ, सज्जन खेतान, माया देवी, आशीष जैन सहित दर्जनों वार्ड वासियों के हस्ताक्षर हैं.