धान खरीद को लेकर बीडीओ ने की बैठक
फोटो – 19 कोडपी 19बैठक में बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता व अन्यझुमरीतिलैया. बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता की अध्यक्षता में वर्ष 2014-15 में पैक्सों द्वारा धान खरीद योजना शुरू करने को लेकर बैठक हुई. बैठक में सभी पुराने पैक्सों के अध्यक्ष शामिल हुए. इस दौरान धान खरीद में आ रही समस्याओं से अध्यक्षों ने बीडीओ को […]
फोटो – 19 कोडपी 19बैठक में बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता व अन्यझुमरीतिलैया. बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता की अध्यक्षता में वर्ष 2014-15 में पैक्सों द्वारा धान खरीद योजना शुरू करने को लेकर बैठक हुई. बैठक में सभी पुराने पैक्सों के अध्यक्ष शामिल हुए. इस दौरान धान खरीद में आ रही समस्याओं से अध्यक्षों ने बीडीओ को अवगत कराया. अध्यक्षों ने बताया कि पूर्व के वषार्ें का बकाया अब तक नहीं मिला है. इससे पैक्स का कार्य करने में काफी कठिनाई हो रही है. विचार-विमर्श के बाद अधिकांश पैक्सों ने धान खरीद से इनकार किया. हालांकि चेचाई पैक्स द्वारा धान खरीद की बात कही गयी.