एसएफआइ के सक्रिय सदस्यों ने बैठक की

कोडरमा. एसएफआइ की विभिन्न यूनिटों के सक्रिय सदस्यों की बैठक पुराना सीडी बालिका स्कूल में हुई. अध्यक्षता छात्र नेता मुकेश यादव ने की. बैठक में मुख्य रूप से राज्य सचिव महेश भारती मौजूद थे. मनीष कुमार ने सांगठनिक व राजनीतिक प्रतिवेदन पेश किया. महेश भारती ने कहा कि छात्र समुदाय के बेहतर भविष्य निर्माण में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 7:04 PM

कोडरमा. एसएफआइ की विभिन्न यूनिटों के सक्रिय सदस्यों की बैठक पुराना सीडी बालिका स्कूल में हुई. अध्यक्षता छात्र नेता मुकेश यादव ने की. बैठक में मुख्य रूप से राज्य सचिव महेश भारती मौजूद थे. मनीष कुमार ने सांगठनिक व राजनीतिक प्रतिवेदन पेश किया. महेश भारती ने कहा कि छात्र समुदाय के बेहतर भविष्य निर्माण में छात्र संगठन की अहम भूमिका है. एसएफआइ छात्र-छात्राओं को विचारधारा के आधार पर संगठित करने में प्रयासरत है. इस दौरान विधायक डॉ नीरा यादव को शिक्षा व खेल मंत्री बनाये जाने पर बधाई दी. बैठक में निर्णय लिया गया कि शिक्षा मंत्री के कोडरमा आगमन पर प्रत्येक जिला मंे महिला कॉलेज खोलने, अंगीभूत कॉलेजों में बीएड की पढ़ाई व बीएड के शिक्षकों को स्थायी करने, शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार लाने आदि मुद्दों पर एसएफआइ का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलेगा. वहीं 23 मार्च को शहीदे आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव का शहादत दिवस झुमरीतिलैया में मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में सरोज कुमार, ऐनुल हक, साकेत सिंह, प्रवीण कुमार, रवि कौशल, राकेश कुमार, संदीप शर्मा, राजू पासवान, मंटू तुरी, पवन यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version