पीएम से कोडरमा को मॉडल स्टेशन बनाने की मांग

कोडरमा : जिले के समाजसेवियों व गणमान्य लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हजारीबाग आगमन पर उन्हें एक ज्ञापन सौंप कर कोडरमा स्टेशन को मॉडल स्टेशन का दर्जा देने सहित कई मांग की. इसमें हावड़ा गांधीधाम सुपरफास्ट, कोलकाता अमृतसर सुपरफास्ट, सियालदह अमृतसर सुपरफास्ट, शालीमार गोरखपुर सुपरफास्ट, हावड़ा जैसलमेर एक्सप्रेस, हावड़ा लालकुंआ एक्सप्रेस, कोलकाता आगरा कैंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 7:04 PM

कोडरमा : जिले के समाजसेवियों व गणमान्य लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हजारीबाग आगमन पर उन्हें एक ज्ञापन सौंप कर कोडरमा स्टेशन को मॉडल स्टेशन का दर्जा देने सहित कई मांग की.

इसमें हावड़ा गांधीधाम सुपरफास्ट, कोलकाता अमृतसर सुपरफास्ट, सियालदह अमृतसर सुपरफास्ट, शालीमार गोरखपुर सुपरफास्ट, हावड़ा जैसलमेर एक्सप्रेस, हावड़ा लालकुंआ एक्सप्रेस, कोलकाता आगरा कैंट एक्सप्रेस, सियालदह नयी दिल्ली राजधानी तथा हावड़ा नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अप व डाउन के कोडरमा स्टेशन पर ठहराव की मांग की है. वहीं केंद्रीय अस्पताल करमा को मेडिकल कॉलेज को बनाने की भी मांग की है.

ज्ञापन में रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति डॉ आरके दीपक, जिला समिति सदस्य किशोर भाटिया, सतीश कुमार, रामचंद्र प्रसाद गुप्ता, अजय कुमार, सुधीर केसरी, राधेश्याम मोदी, गणेश स्वर्णकार सहित दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर हैं.

Next Article

Exit mobile version