मयंक सागर जी महाराज का मंगल प्रवेश आज
कोडरमा. जैन मुनि परम पूज्य आचार्य श्री 108 रमण सागर जी महाराज के परम प्रभावक उपाध्याय 108 मंगल सागर जी महाराज का मंगल प्रवेश झुमरीतिलैया में रविवार को होगा. जैन मुनि महाराष्ट्र से पैदल चलते हुए बिहार के राजगीर, पावापुरी व जैन तीर्थ के दर्शन कर कोडरमा आ रहे हैं. जैन समाज द्वारा उनके आगमन […]
कोडरमा. जैन मुनि परम पूज्य आचार्य श्री 108 रमण सागर जी महाराज के परम प्रभावक उपाध्याय 108 मंगल सागर जी महाराज का मंगल प्रवेश झुमरीतिलैया में रविवार को होगा. जैन मुनि महाराष्ट्र से पैदल चलते हुए बिहार के राजगीर, पावापुरी व जैन तीर्थ के दर्शन कर कोडरमा आ रहे हैं. जैन समाज द्वारा उनके आगमन की तैयारी जोरों पर है. नगर के मुख्य द्वारा महाराणा प्रताप चौक पर गाजे बाजे के साथ उनका स्वागत होगा. इसके उपरांत नगर भ्रमण करते हुए वे श्री दिगंबर जैन मंदिर पहुंचेंगे. वहां मुनि संघ का मंगल प्रवचन होगा. समाज के अध्यक्ष सुशील छाबड़ा व मंत्री जयकुमार गंगवाल ने बताया कि गुरुदेव की साधना व प्रवचन में मधुरता है.