काली मंडा के नजदीक प्रज्ञा केंद्र खुला
मरकच्चो. बच्छेडीह पंचायत स्थित नवलशाही चौक काली मंडा के नजदीक प्रज्ञा केंद्र खुला. मौके पर प्रज्ञा केंद्र की वीएलइ ममता भारती दास ने बताया कि अब लोगों को जाति, आवासीय, जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र आदि के लिए प्रखंड व अंचल मुख्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. इस अवसर पर मुखिया निधा वर्णवाल, पंसस अजीमुद्दीन, उप मुखिया […]
मरकच्चो. बच्छेडीह पंचायत स्थित नवलशाही चौक काली मंडा के नजदीक प्रज्ञा केंद्र खुला. मौके पर प्रज्ञा केंद्र की वीएलइ ममता भारती दास ने बताया कि अब लोगों को जाति, आवासीय, जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र आदि के लिए प्रखंड व अंचल मुख्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. इस अवसर पर मुखिया निधा वर्णवाल, पंसस अजीमुद्दीन, उप मुखिया बाबूलाल राम, बबुन मोदी, कमलेश शर्मा, तारिणी प्रसाद, अर्जुन राम, लाटो सिंह, यमुना दास, विजय दास, जग्गू दास आदि मौजूद थे.