कलश यात्रा के साथ माहयज्ञ शुरू

21कोडपी10डुमरडीहा में कलश यात्रा का उद्घाटन करते ध्वाधारी धाम के मुख्य महंत सुखदेव दास जी महाराज.21कोडपी11कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु.जयनगर. ग्राम डुमरडीहा में श्रीश्री 108 श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठार्थ श्री रामचरित मानस नवाह महायज्ञ को लेकर शनिवार को कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा का उदघाटन ध्वजाधारी धाम के मुख्य महंत सुखदेव दास जी महाराज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 8:03 PM

21कोडपी10डुमरडीहा में कलश यात्रा का उद्घाटन करते ध्वाधारी धाम के मुख्य महंत सुखदेव दास जी महाराज.21कोडपी11कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु.जयनगर. ग्राम डुमरडीहा में श्रीश्री 108 श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठार्थ श्री रामचरित मानस नवाह महायज्ञ को लेकर शनिवार को कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा का उदघाटन ध्वजाधारी धाम के मुख्य महंत सुखदेव दास जी महाराज ने किया. कलश यात्रा में शामिल 551 श्रद्धालुओं ने बराकर नदी से कलश में जल भरा. मौके पर असम के तूफानी बाबा, झावियुमो प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव, बुलाकी यादव, दामोदर यादव, उप मुखिया शिवकुमार यादव, यज्ञ समिति के अध्यक्ष चिंतामणि यादव, उपाध्यक्ष प्रदीप यादव, सचिव रीतलाल यादव, महामंत्री खूबलाल यादव, कोषाध्यक्ष दिनेश्वर राणा, उप कोषाध्यक्ष सुदर्शन यादव, व्यवस्थापक मुन्ना यादव, पुजारी विशुन यादव, उप पुजारी राजू यादव, वार्ड सदस्य विंदवा देवी आदि मौजूद थे.यज्ञ के आगामी कार्यक्रमशनिवार को जल यात्रा, पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, कलश स्थापन, ब्राह्मण वरण हुआ. 22 को देव पूजन, वेदी पूजन, मंडप पूजन, रामचरित मानस पाठ, 28 को हनुमत जलाधिवास, दो मार्च को हनुमत प्राण प्रतिष्ठा, तीन को देव पूजन, हवन, पूर्णाहुति, देव विसर्जन, ब्राह्मण भोजन, भंडारा के साथ यज्ञ का समापन होगा. इस दौरान प्रतिदिन संध्या पहर संगीत मय प्रवचन होगा. कथा वाचक के रूप में जनार्दन पांडेय शास्त्री जी महाराज मधुपुर देवघर, यज्ञचार्य सीताराम शास्त्री चौबे व वैदिक पंडित भागीरथ पांडेय गिरिडीह हैं.

Next Article

Exit mobile version