कोडरमा बाजार : सरकारी कार्यालयों के बाद अब मंडल कारा में भी कोरोना की इंट्री हो गई है. मंडल कारा के 41 बंदियों की ट्रूनेट मशीन से की गई कोरोना जांच में एक साथ 21 बंदी संक्रमित मिले हैं. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में बंदियों के संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है. जेल प्रशासन अब विशेष रूप से सतर्कता बरतने की तैयारी में है. इसके साथ ही अन्य कदम उठाए जा रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर शनिवार को अलग-अलग माध्यमों से हुई जांच में 21 बंदियों सहित कुल 33 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सदर अस्पताल में ट्रू नेट और रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से हुई जांच में 12 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिसमें झुमरीतिलैया बिग बाजार के पीछे से 34 वर्षीय पुरुष, 12 वर्षीय बच्चा व 19 वर्षीय युवक के अलावा जयनगर से 22 वर्षीय महिला, तिलोकरी जयनगर से 39 वर्षीय पुरुष, 15 वर्षीय बच्चा, झुमरीतिलैया से 44 वर्षीय पुरुष, काली मंदिर रोड से 23 वर्षीय महिला, कोडरमा बाजार से 20 वर्षीय महिला, अस्पताल रोड मरकच्चो से 30 वर्षीय युवक, बिगहा मरकच्चो से 40 वर्षीय पुरुष व नावागढ़ राजधनवार जिला गिरिडीह से 75 वर्षीय पुरुष शामिल हैं.
ज्ञात हो कि कोरोना के लक्षण दिखने पर शुक्रवार को बंदियों का सैंपल लिया गया था, शनिवार को जांच रिपोर्ट में 21 संक्रमित मिले. मंडल कारा में बंदियों की कोरोना जांच के दौरान एसडीओ विजय वर्मा, एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद, डॉ. शरद कुमार आदि मौजूद थे.
एसडीओ सह प्रभारी जेल अधीक्षक विजय वर्मा ने बताया कि एक अभियान चलाकर जगह-जगह पर कोविड जांच शिविर लगाकर कोरोना के मरीजों की पहचान की जा रही है. मंडल कारा में 41 बंदियों में कोरोना के प्रारंभिक लक्षण सर्दी, खांसी आदि की शिकायत पर जांच कराई गई, जिसमें 21 पॉजिटिव पाए गए. अन्य के भी संक्रमित मिलने की संभावना है.
उन्होंने बताया कि एहतियात बरतते हुए मंडल कारा में पहले ही 70 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जा चुका है. शनिवार को पॉजिटिव आये सभी 21 बंदियों को उसी में शिफ्ट कर इलाज शुरू कर दिया गया है. मंडल कारा में प्रतिनियुक्त डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी इन मरीजों की लगातार देखभाल और जरूरी इलाज करेंगे.
इधर, सिविल सर्जन डॉ. पार्वती कुमारी नाग ने शनिवार को डोमचांच महिला कालेज स्थित कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने सेंटर को अपग्रेड करने को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए. सीएस ने सेंटर में अन्य जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने, यहां भर्ती होने वाले मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस पर विशेष ध्यान रखने आदि को लेकर निर्देश दिए. मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी डॉ. रमण कुमार, डीएसओ डॉ. मनोज कुमार, डॉ. अलंकृता मंडल आदि मौजूद थे.
ज्ञात हो कि डीसी के निर्देश पर महिला कालेज में बने कोविड केयर सेंटर को विशेष कोविड अस्पताल के रूप में परिवर्तित करने का कार्य चल रहा है. कुछ ही दिन में यहां सदर अस्पताल में लगे वेंटीलेटर को लाकर भी इंस्टाल करने की तैयारी है. यहां पर कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के साथ ही कोरोना पॉजिटिव पाई जाने वाली गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी आदि कराने को लेकर भी तैयारी करने का निर्देश डीसी रमेश घोलप ने दिया है.
posted by : sameer oraon