चंदवारा : तिलैया डैम स्थित परिसदन में उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में डीवीसी प्रबंधन व जिला प्रशासन की बैठक हुई. बैठक में कांटी पाइप लाइन व कांटी मूर्तिया से अवैध बालू के उठाव पर चर्चा की गयह. वहीं विस्थापितों की बिंदुओं पर चर्चा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिनकी जमीन ली गयी व मुआवजा नहीं मिला उन्हें डीवीसी प्रबंधन अविलंब मुआवजा का भुगतान करे.
उन्होंने कांटी में बनने वाले स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य को बाधित करने वाले लोगों को चिह्न्ति कर कार्रवाई करने की बात कही. इसके लिए सीओ को जिम्मेवारी सौंपी गयी. डैम ओपी को निर्देश दिया गया कि बालू उठाव में शामिल अवैध ट्रैक्टरों पर कार्रवाई करें. बैठक में एसडीओ लियाकत अली, डीवीसी के मुख्य अभियंता एसडी राय, डीएसपी हरिलाल यादव, मोहन झा, एमके झा, राजीव कुमार, विश्वमोहन गोस्वामी, ओमप्रकाश आदि मौजूद थे.